Nyasa Devgn Birthday: सारा-जान्हवी से कम नहीं न्यासा, देखें काजोल की लाडली के ग्लैम लुक्स

बॉलीवुड के स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन आज 20 साल की हो गई हैं.

बॉलीवुड के स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन आज 20 साल की हो गई हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Nysa devgan glam Looks

Nysa devgan glam Looks( Photo Credit : Social Media)

Nyasa Devgn Birthday: बॉलीवुड के स्टार कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन आज 20 साल की हो गई हैं. न्यासा के जन्मदिन पर काजोल और अजय ने सोशल मीडिया पर बेटी को बर्थडे विश किया है. स्टार किड न्यासा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. फिल्मों में आने से पहले ही न्यासा ने अपने फैंस बना लिए हैं. इसके अलावा न्यासा अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी काफी लाइम-लाइट में रहती हैं. फैशन के मामले में काजोल की लाडली जान्हवी कपूर और सारा अली खान से कम नहीं दिखती हैं. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर न्यासा के ग्लैमरस फोटोज जमकर वायरल होते हैं. फैंस भी काजोल की बेटी की बोल्डनेस देख दंग रह जाते हैं. हालांकि, यूजर्स न्यासा को उनके डार्क स्किन में आए निखार को देख ट्रोल भी करते हैं. अजय देवगन की बेटी को डार्क स्किन और फीचर्स के लिए काफी ताने झेलने पड़े थे. 

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

बावजूद इसके न्यासा अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका मुंह बंद कर देती हैं. फिल्मों और मॉडलिंग में डेब्यू किए बना भी न्यासा काफी स्टाइलिश दिखती हैं. इस रेड पार्टी ड्रेस में न्यासा बहद खूबसूरत दिख रही हैं. 

न्यासा को अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टी करते देखा जाता है. वेस्टर्न आउटफिट में न्यासा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करना नहीं भूलती हैं. मिनी स्कर्ट से लेकर डीपनेक क्रॉसेट टॉप में कमाल की दिखती हैं. 

वहीं लहंगा हो या लाल सुर्ख साड़ी दोनों में ही न्यासा की कातिलाना अदाएं किसी के भी होश उड़ा सकती हैं. इस मल्टी कलर लहंगे में न्यासा के तीखे नैन-नक्श और खूबसूरती देख फैंस भी तारीफ करने से नहीं रोक पाए थे. 

बीते कुछ दिनों में न्यासा ने अपने किलर फोटोशूट से लोगों की नींदे उड़ा दी थीं. रेड लहंगे में न्यासा ने ग्लैम लुक्स में पोज देकर अपना स्टनिंग अवतार दिखाया था. इस फोटोशूट में न्यासा किसी मॉडल से कम नहीं लग रही थी.

न्यासा के पार्टी और वेकेशन फोटोज भी जमकर वायरल होते हैं. इस व्हाइट मिनी स्कर्ट में ब्लैक बूट पहने न्यासा काफी कूल दिख रही हैं. 

मॉमी काजोल के साथ न्यासा का ये बोल्ड एथनिक लुक फोटोशूट काफी वायरल हुआ था. ग्लैमरस लुक्स में मां-बेटी बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती नजर आई थीं. 

Source : News Nation Bureau

nysa devgan
Advertisment