/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/nutan-granddaughter-pranutan-65.jpg)
nutan granddaughter pranutan( Photo Credit : file photo)
नूतन फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक रही हैं, जिन्हें कई फिल्मों में बेहतरीन किरदारों के लिए जाना जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. वहीं नूतन की पोती प्रनूतन भी खूबसूरत में अपनी दादी से कम नहीं हैं. प्रनूतन मोहनीश बहल की बेटी हैं. हालांकि, प्रनूतन अब तक सिर्फ दो फिल्मों- 'हेलमेट' और 'नोटबुक' में नजर आई हैं. बावजूद इसके भी बेहद कम लोग जानते है कि एक्ट्रेस नूतन बहल की पोती हैं.
नूतन बहल की पोती प्रनूतन बहुत कम समय में इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. जी हां, नूतन की पोती प्रनूतन दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी भी काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. इसी क्रम में प्रनूतन बहल ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है.
प्रनूतन की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर खींचा सबका ध्यान
नूतन की नातिन प्रनूतन का इंस्टाग्राम कई खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है, लेकिन कुछ दिनों पहले नोटबुक एक्ट्रेस की तस्वीरों का एक सेट इंटरनेट पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जो इस समय इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है, इस तस्वीर में एक्ट्रेस की खूबसूरती कमाल की थी, जिसे देख फैंस दंग रह गए. तस्वीर में प्रनूतन को मल्टी कलर की साड़ी में देखा जा सकता है.
प्रनूतन ने एक के बाद एक तीन तस्वीरें शेयर कीं
प्रनूतन ने एक के बाद एक तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह सोफे पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. फ्लोरल शिमरी मल्टी कलर साड़ी में प्रनूतन काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. इस तस्वीर पर लोगों के खूब कमेंट देखने को मिल रहे हैं.
Source : News Nation Bureau