Janhit Mein Jaari Trailer: Nushrratt Bharuccha बेच रही हैं कंडोम, घर में मचा बवाल

फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) सेल्सगर्ल बनी हैं जो कंडोम का प्रचार-प्रसार करती है

फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) सेल्सगर्ल बनी हैं जो कंडोम का प्रचार-प्रसार करती है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
janhit mai jaari trailer

Janhit Mein Jaari Trailer( Photo Credit : फोटो-@Hitz Music youtube video grab)

बॉलीवड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की मच अवेटेड फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर में नुसरत का दमदार अभिनय नजर आ रहा है. इस फिल्म के जरिए समाज में एक मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि कंडोम पर खुलकर बात होनी चाहिए. फिल्म में नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) सेल्सगर्ल बनी हैं जो कंडोम का प्रचार-प्रसार करती है. फिल्म की ट्रेलर की शुरुआत में नुसरत का डायलॉग है जिसमें वह कह रही हैं, 'रात रंगीन, मजे, प्लेजर... यही सब देख देख के हम 40 से 140 करोड़ हो गए हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: सपना चौधरी का फैन है ये बच्चा, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल Video

नुसरत ट्रेलर में दुकानों से लेकर सड़कों तक पर कंडोम बेचती दिखाई दे रही हैं. कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करती इस फिल्म में विजय राज भी नजर आएंगे. वहीं नुसरत भरूचा के अपोजिट अनुध सिंह नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन जय बसंतु सिंह ने किया है वहीं इसके लेखक हैं राज शांडिल्य. फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले शेयर किये गए पोस्टर्स पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. लोग नुसरत के पोस्ट पर भद्दे-भद्दे कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे थे. फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) 10 जून 2022 को रिलीज हो रही है. नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) आखिरी बार फिल्म 'छोरी' में नजर आई थीं. 

Nushrratt Bharuccha Nushrratt Bharuccha Film Nushrratt Bharuccha video film Janhit Mein Jaari film Janhit Mein Jaari trailer
      
Advertisment