/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/22/52-bharucha.jpg)
नुसरत भरुचा (IANS)
बांग्लादेशी डिजाइनर बीबी रसेल ने इंडिया रनवे वीक स्प्रिंग/समर 2018 की शुरुआत की, जिसमें नुसरत भरुचा ने डिजाइनर कविता अग्रवाल और आशा नेगी ने सोनिया सांची के लिए रैंप वॉक किया।
इंडिया फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) ने डीएलएफ प्लेस साकेत (नई दिल्ली) में इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्ल्यू) के 10वें सीजन की मेजबानी की। शो में दिग्गज डिजाइनरों के साथ नए डिजाइनरों ने भी अपने परिधानों के कलेक्शन को पेश किया।
शो की शुरुआत रसेल के 'राजस्थली' लाइन से हुई, जिसमें बाद में रोहित अरोड़ा ने अपनी लाइन रिदा, वंदना जाजू और अदिति जाजू ने अपनी लाइन वरसाना पेश किए।
हाल ही में सुपरहिट फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' एक्ट्रेस नुसरत ने कविता अग्रवाल के 'ओडे टू पिएत्रा दुरा ' ब्राइडल कलेक्शन के लिए रैंप वॉक किया।
टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में काम कर चुकीं अभिनेत्री आशा नेगी ने सोनिया सांची के लिए रैंप पर वॉक किया, जिन्होंने अपने ड्रेस में लखनवी चिकनकारी का काम दिखाया।
A post shared by MsNegi (@ashanegi) on Apr 21, 2018 at 11:12pm PDT
और पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने एयरलाइन में मारे 7 मच्छर, यूजर्स ने कुछ ऐसे किया ट्रोल
Source : IANS