वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज
भारत के ऑफिस लीजिंग में 2025 की पहली छमाही में 40 प्रतिशत की तेजी : रिपोर्ट
एक कॉन्ट्रैक्ट और मिली बड़ी पहचान, फिर भी सुशील कुमार को हमेशा 'सुख लगा इक ढलती छांव'
Sawan 2025 Upay: सावन से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, वरना घर की सुख-समृद्धि में आ सकती है बाधा
जन्म लेते ही बच्चे ने ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
झारखंड हाईकोर्ट में जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
कैंसर की वजह से हिना खान के पैसे हो गए बर्बाद, एक्ट्रेस बोलीं- 'परेशानी में घिरे हुए थे, याद नहीं रहा'
मैदान पर आया 'सुपरमैन', ये कैच देखकर यही कहेंगे फैंस, श्रीलंका के खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल
एक बाइक पर 1 नहीं आठ सवार युवकों का वीडियो हुआ वायरल

'दुष्ट सौतेली मां'... दीया मिर्जा ने अपनी Step Daughter को लेकर किया बड़ा खुलासा

एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपनी बेटी समायरा (सौतेली) को लेकर कई बड़े खुलासे करते हुए नजर आई हैं.

एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपनी बेटी समायरा (सौतेली) को लेकर कई बड़े खुलासे करते हुए नजर आई हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article collage 03

Dia Mirza( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. लेकिन वो काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस बातचीत में उन्होंने अपनी बेटी समायरा (सौतेली) को लेकर काफी सारी बातें शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने अभी तक उनका नम्बर 'दुष्ट सौतेली मां नहीं' के रूप में सेव किया है. इस दौरान उन्होंने समायरा की जमकर तारीफ की है. उनका यह इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

यह भी जानिए - उर्वशी रौतेला से भी ज्यादा खूबसूरत और जवान दिखती हैं उनकी मां, अक्सर लोग समझ लेते हैं बड़ी बहन

 दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी बेटी समायरा (सौतेली) को लेकर इस वायरल इंटरव्यू के दौरान कहा  - वह अपने बच्चों को परियों की कहानियों को पढ़ने से इसलिए बचाती है. जो यह भी मदद करता है यदि आपके बच्चे परियों की कहानियां नहीं पढ़ते हैं, क्योंकि एक दुष्ट सौतेले पिता या दुष्ट सौतेली मां की अवधारणा, ये सभी अवधारणाएं आती हैं. उन कहानियों और शुक्र है कि मैंने उन्हें कभी नहीं पढ़ा और मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि मेरे बच्चे भी ऐसा न करें और मज़ेदार बात यह है कि समायरा ने मेरा नंबर 'अभी तक दुष्ट सौतेली मां नहीं' के रूप में सेव किया है.

दीया मिर्जा ने अपनी Step Daughter को लेकर किया बड़ा खुलासा -

दीया ने बात करते हुए आगे कहा, जब मैं कहती हूं कि मैं हमेशा उसके लिए हूं, तो वह जानती है. मैं हमेशा कहती हूं कि हम पहले दोस्त हैं और जब भी उन्हें एक पैरेंट के तौर पर मेरी जरूरत होती है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसे बच्चे का माता-पिता बन गया हूं जो इतना खुला और इतना ग्रहणशील और इतना अद्भुत है. कोशिश मत करो और बच्चे के लिए कोई और बनो, खुद बनो और बच्चा उसे महत्व देगा और उसकी सराहना करेगा. 

Entertainment News Entertainment News in Hindi bollywood latest entertainment news Dia Mirza Entertainment Hindi News Entertainment News Today latest entertainment entertainment world Dia Mirza Step Daughter
      
Advertisment