/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/30/88-directorbhattmukerjiranbirkapoorenjoycoffee9caf536ef03611e79b6a9c455a15825b.jpg)
फिल्म 'संजू' में अपनी बेहतरीन अभिनय की तारीफ बटोर रहे रणबीर कपूर भले ही आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार चुके हो, पर पापा ऋषि को कोई और पंसद है।
शनिवार को ऋषि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की फोटो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, 'बेस्ट फ्रेंड, अब आप लोग शादी कब कर रहे हो? ये सही समय है।'
ये तस्वीर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और श्लोका की प्री एंगेजमेंट पार्टी की है।
Best friends!How about you both getting married now? High time! pic.twitter.com/DnWEmN8nI7
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 30, 2018
'संजू' के ट्रेलर लॉन्च में अपनी दिल की बात कह धुंधली पिक्चर को साफ़ किया। जीक्यू को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इशारों-इशारों में आलिया के साथ रिलेशन पर अपनी बात कबूली।
आलिया को डेट करने के सवाल पर रणबीर ने कहा, 'यह मेरे लिए बिल्कुल नया है और मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। इसे बढ़ने के लिए अभी वक़्त और स्पेस चाहिए।'
रणबीर और अयान ने फिल्म 'वेकअप सिड' के दौरान से अच्छे दोस्त है। रणबीर की अगली फिल्म 'ब्रह्मशास्त्र' का निर्देशन भी अयान ही कर रहे। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। 'ब्रह्मास्त्र' तीन फिल्मों की सीरीज होगी। इस फिल्म का पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 में रिलीज होगा।
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने की रणबीर कपूर की जमकर तारीफ, कहा- मेरी फेवरेट मूवीज में 'संजू' पहले नंबर पर
Source : News Nation Bureau