New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/21/88-sushmitadilbar.jpg)
सुष्मिता सेन के हिट नंबर 'दिलबर' के रीमेक पर थिरकेंगी नोरा फतेही (ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' में एक गाने पर थिरकती नजर आएंगी।
सुष्मिता सेन के हिट नंबर 'दिलबर' के रीमेक पर थिरकेंगी नोरा फतेही (ट्विटर)
एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' में एक गाने पर थिरकती नजर आएंगी।
नोरा साल 1990 के दशक की फिल्म 'सिर्फ तुम' के गीत 'दिलबर' के रीमेक में जॉन के साथ नजर आएंगी, जिसे सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था।
नोरा ने ट्वीट कर कहा, 'आपके लिए एक शानदार गीत आने वाला है! मैंने जॉन के साथ 1990 दशक के शानदार गीत 'दिलबर' की शूटिंग खत्म की है। मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे लग रहा है कि यह आपको पसंद आएगा।'
ये भी पढ़ें: मैच जीतने के बाद धोनी ने बेटी के साथ मैदान में की मस्ती, देखें VIDEO
The Stunning and gorgeous @Norafatehi to dance her way into your hearts with the recreation of #Dilbar in #SatyamevaJayate Welcome aboard! 🤗 15th August 2018 at a theatre near you! @TheJohnAbraham @BajpayeeManoj @nikkhiladvani @TSeries @EmmayEntertain https://t.co/ZgOHRRn1Vx pic.twitter.com/HZfAzutxgc
— Milap (@zmilap) May 21, 2018
फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने फिल्म की टीम की एक फोटो शेयर की है।
इसके कैप्शन में जावेरी ने लिखा, 'फिल्म 'सत्यमेव जयते' की शूटिंग का आखिरी दिन। 'दिलबर' गाना, 15 अगस्त।'
'सत्यमेव जयते' में धुआंधार एक्शन और दमदार डायलॉग होंगे। यह फिल्म भूषण कुमार के टी-सीरीज और निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही है।
फिल्म 19 सितंबर 2008 की वास्तविक घटना पर आधारित है, जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।
यहां देखें 'दिलबर' गाने का वीडियो:
ये भी पढ़ें: इस समर फ्लोरल प्रिंट हुआ IN, बेस्ट लुक के लिए ऐसे करें कैरी
Source : IANS