नोरा फतेही ने श्रद्धा कपूर को सिखाया ये खास डांस मूव्स, इस फिल्म के लिए चल रही खास तैयारी

नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'dilbar' गाने पर डांस करके करोड़ों लोगों के दिल को जीता था.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
नोरा फतेही ने श्रद्धा कपूर को सिखाया ये खास डांस मूव्स, इस फिल्म के लिए चल रही खास तैयारी

Nora Fatehi (Screenshot from 'Dilbar' song)

कैनेडियन डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'dilbar' गाने पर डांस करके करोड़ों लोगों के दिल को जीता था. अब नोरा, Remo D'Souza की अगली फिल्म 'Street Dancer' में दिखाई देंगी जिसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) लीड रोल में होंगे. फिल्म स्ट्रीट डांसर को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 'ABCD'का थर्ड वर्जन है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Yo Yo Honey Singh के इस सांग के पूरे हुए 5 साल, Social Media पर शेयर किया ये पोस्ट

इसके पहले फिल्म का 3D पोस्टर रिलीज किया गया था. वरुण ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'ओ देवा रे देवा आया प्रभुदेवा. नृत्य का देवता प्रभुदेवा 'स्ट्रीट डांसर 3डी'. इस शख्स के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. वह ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मैं हमेशा ही सम्मान की नजर से देखता हूं.'
बता दें कि 'स्ट्रीट डांसर' 21 मई को रिलीज हो रही है

यह भी पढ़ें: फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर जावेद अख्तर ने किया बड़ा खुलासा

वरुण धवन (Varun Dhawan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने इससे पहले साल 2015 में रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'ABCD 2' में काम किया था. फिल्म में अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और शक्ति मोहन (Shakti Mohan) भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Prabhu Deva Shakti Mohan Aparshakti Khurana Varun Dhawan Street Dancer dilbar third version of abcd Shraddha Kapoor Nora Fatehi nora fatehi teaches dance moves to shraddha kapoor
      
Advertisment