'बाहुबली' और 'किक 2' के बाद अब मलयालम फिल्म में नजर आएंगी बैली डांसर नोरा फतेही

'बिग बॉस 9' में नजर आ चुकीं नोरा अक्सर अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

'बिग बॉस 9' में नजर आ चुकीं नोरा अक्सर अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'खड़के गलासी' गाने पर डांस करती दिखीं नोरा फतेही, देखें Viral Video

नोरा फतेही (इंस्टाग्राम)

'बाहुबली' और 'किक 2' जैसी फिल्मों के गीतों में नजर आईं कनाडाई मोरोक्कन अभिनेत्री नोरा फतेही आगामी मलयालम फिल्म 'कयाकुलम कोचुन्नी' में दिखाई देंगी। इसमें निविन पॉली जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Advertisment

यह दूसरी मलयालम फिल्म होगी, जिसमें नोरा दिखेंगी। इससे पहले वह अभिनेता पृथ्वीराज की फिल्म 'डबल बैरल' में नजर आई थीं।

'कयाकुलम कोचुन्नी' रोशन एंड्रूस द्वारा निर्देशित है। यह असल जिंदगी पर आधारित है। अभिनेत्री गोवा में फिल्म के एक गीत की शूटिंग करेंगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: मौनी रॉय का क्लासिकल डांस देख आप कहेंगे OMG!

उन्होंने कहा, 'मैं इस गीत को कोरियोग्राफर विष्णु देव सर के साथ शूट करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। फिल्म में निविन पॉली और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकार हैं। यह मेरा पहला मलयालम डांस सीक्वेंस है।'

'बिग बॉस 9' में नजर आ चुकीं नोरा अक्सर अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में वह एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं और दिलचस्प बात यह है कि बिना प्रैक्टिस के ही बैली डांस किया। इसका वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें: शहनाई को 'बेगम' मानते थे बिस्मिल्लाह खां, गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

Source : IANS

Nora Fatehi
Advertisment