Advertisment

Viral Photo: देखिए बिल्कुल 'बार्बी' लग रही हैं नोरा फतेही, पहचानना होगा मुश्किल

अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नोरा ने एक सिर पर एक पिंक विग भी लगाया है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Viral Photo: देखिए बिल्कुल 'बार्बी' लग रही हैं नोरा फतेही, पहचानना होगा मुश्किल
Advertisment

बॉलीवुड की सुपरडांसर नोरा फतेही की एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें वह एक रेड-हॉट बार्बी के लुक में दिखाई दे रही हैं. इंस्टाग्राम में अपनी इस तस्वीर में नोरा एक ब्राइट रेड टैंक टॉप के साथ एक रेड कैप पहनी हुई हैं जिस पर 'लाइफगार्ड' कैप्शन लिखा हुआ है.

अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए नोरा ने एक सिर पर एक पिंक विग भी लगाया है. नोरा का यह लुक बार्बी डॉल से काफी मिलता-जुलता है. तस्वीर के कैप्शन में नोरा ने लिखा : "क्या आप लोग नोरियाना की हॉर्ट गर्ल समर के लिए तैयार हैं?"

फिलहाल नोरा के इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यूजर्स के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-बहुत हार्ड..बहुत हार्ड. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-स्टनिंग..

बता दें कि नोरा फतेही, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में दिखाई देंगी. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Nora Fatehi Viral Video Nora Fatehi
Advertisment
Advertisment
Advertisment