बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) अक्सर अपने धमाकेदार डांस परफॉरमेंस से फैंस पर अपना जादू चलाती रहती हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भी नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों के भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. हाल ही में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके डांस स्टेप्स और अंदाज देखने लायक है. नोरा डांस के स्टेप्स इतने स्मूथ तरीके से कर रही हैं कि आप भी देखकर ऐसा डांस सीख सकते हैं.
कुछ दिनों पहले वरुण धवन के साथ फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3d'के 'गर्मी' सॉन्ग से लोगों के दिलों की गर्मी बढ़ाने वालीं नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो व्हाइट टॉप और ग्रे ट्राउजर पहने नोरा का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने लिखा, 'आखिरकार सीख ही गई. कोर्नी सॉन्ग पर लाइव क्लास डांस रुटीन.' आप भी देखें नोरा का ये डांस वीडियो...
नोरा के इस वीडियो को 20 लाख से भी ज्यादा व्यूज अब तक मिल चुके हैं. बता दें कि ऐसा पहले बार नहीं है जब नोरा ने अपने डांस से लोगों का दिल जीता है. इससे पहले भी नोरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई डांस वीडियो शेयर किए हैं. इससे पहले नोरा ने कोरियोग्राफर सलमान के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. आप भी ये वीडियो देख कर नोरा से सीखें जबदस्त डांस मूव्स....
डांस मूव्स, फ्लैक्सिबिलिटी और फिटनेस के मामले में नोरा बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. नोरा अपनी फिटनेस के लिए भी काफी फेमस हैं हर कोई उनके जैसी फ्लैक्सिबिल बॉडी पाने चाहता है. अपनी फिटनेस का राज नोरा ने खुद ही एक इंटरव्यू में शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि टोन्ड बॉडी का सीक्रेट डांस ही है. इसका मतलब तो साफ है कि अगर आपको नोरा जैसा बनना है तो आपको भी डांस सीखना पड़ेगा. नोरा ने 'दिलबर-दिलबर', 'कमरिया', 'साकी साकी', 'एक तो कम जिंदगानी' गानों पर जबरदस्त डांस से फैंस का दिल जीता है.