नोरा के डांस पर विदेशी लड़कों ने लगाए ठुमके तो रंधावा ने किया ये काम (Photo Credit: इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली:
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का गाना 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani) खूब धमाल मचा रखा है. इस गाने पर नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance) का डांस और मूव्स देशवासियों के साथ-साथ विदेशों को भी पसंद आ रहा है. विदेशी धरती पर इस गाने ने खूब धूम मचा रखी है. 'डांस मेरी रानी' गाने की पॉपुलेरिटी का आलम ये है कि विदेशों में भी लोग इसकी बीट्स पर खूब थिरक रहे हैं.
दो विदेशी लड़कों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे 'डांस मेरी रानी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम में वायरस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो विदेशी लड़के बिना किसी बीट को मिस किए एकदम परफेक्ट मूव्स के साथ गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे दोनों स्टाइलिश तरीके से कपड़े भी पहने हैं. दोनों लड़क ब्लेजर, ट्राउजर और सफेद जूते पहने हुए हैं.
View this post on Instagram
इन दोनों विदेशी लड़कों का डांस वीडियो इतना वायरल हो गया है कि गुरु रंधावा तक भी पहुंच गया है. गुरु रंधावा को ये वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया. गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम में ये वीडिया शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- When it reaches international market. इस वीडियो को अबतक लाखों लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं.