'साकी साकी' गाने पर नोरा फतेही ने दिया वरुण धवन को चैलेंज

'बाटला हाउस' (Batla House) के इस नए गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी आवाज दी है.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
'साकी साकी' गाने पर नोरा फतेही ने दिया वरुण धवन को चैलेंज

(फाइल फोटो)

फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का डांस आइटम 'साकी साकी' रिलीज हो चुका है. 2.19 सेकंड के इस गाने पर नोरा स्टेज तोड़ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 'बाटला हाउस' (Batla House) के इस नए गाने को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी आवाज दी है. नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिव्‍यांग फैन के प्‍यार से सलमान खान हुए अभिभूत, वीडियो शेयर कर कही ये बात

नोरा फतेही ने ये गाना अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया था. नोरा के इस गाने की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इसी ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी ट्वीट कर लिखा, 'Great job Nora ur hard work and dedication always shines.'

वरुण के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए नोरा ने वरुण को लिखा, 'Thank u now i need to make u do the hook step.'

यह भी पढ़ें- पूजा बत्रा ने नवाब शाह के साथ चुपके से रचाई शादी, देखें Viral Photo

नोरा ने धन्यवाद के साथ हुक स्टेप करने की चुनौती दी है. अब देखना होगा वरुण इस चुनौती को कैसे पूरा करते हैं.

बता दें कि 'ओ साकी साकी' गाना साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मुसाफिर से लिया गया है. संजय दत्त और अनिल कपूर की फिल्म मुसाफिर के इस गाने पर कोएना मित्रा ने दमदार डांस किया था. इस गाने को लेकर कोएना ने अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट में लिखा था कि- मेरे सॉन्ग 'साकी साकी' को फिर से रीक्रिएट किया जा रहा है जिसे सुनिधी, सुखविंदर, विशाल और शेखर ने मिलकर शानदार बनाया था. लेकिन मुझे इसका नया वर्जन पसंद नहीं आया. यह सच में खराब है. मेरे इस गाने ने कई बड़े ब्लॉकबस्टर्स को पीछे छोड़ दिया था. आखिर क्यों इसे बाटला हाउस में लिया गया. नोरा आप शानदार हो मुझे यकीन है आप इसे बचा लोगी..

Source : News Nation Bureau

O SAKI SAKI Song Varun Dhawan batla house Nora Fatehi John Abraham Batla House nora fatehi challenges varun dhawan Dance Floor On Fire
      
Advertisment