Advertisment

Video: एक बार फिर नोरा फतेही ने दिखाया अपने बैली डांस का जलवा, कातिलाना है उनका 'दिलबर' डांस

इस साल नोरा कई फिल्मों में नजर आएंगी. वह सलमान की मच अवेटेड फिल्म भारत में भी दिखेंगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: एक बार फिर नोरा फतेही ने दिखाया अपने बैली डांस का जलवा, कातिलाना है उनका 'दिलबर' डांस
Advertisment

दिलबर गर्ल नोरा फतेही इन दिनों अपने धमाकेदार डांस परफार्मेंश की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. इन दिनों उनका नया डांस वीडियो सोशल मीडिया काफी धूम मचा रहा है. नोरा ने अपने बेली डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. 

नोरा ने अपने बैली डांस का जलवा डांस प्लस 4 (Dance Plus 4)' के फिनाले पर दिखाया. अब तक इस वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. एक के बाद एक करके लोग इस वीडियो पर अपने कमेंट्स भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

Dance plus 4 finale performance tonight on @starplus at 8pm 🔥💥💃🏾 #dilbar #babymarvakemaanegi #kamariya

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो इस साल नोरा कई फिल्मों में नजर आएंगी. वह सलमान की मच अवेटेड फिल्म भारत में भी दिखेंगी. सलमान खान की फिल्म में कई बड़े स्टार्स भी हैं. कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा वह रेमो रेमो डिसूजा की डांस फिल्म में एबीसीडी में भी नजर आएंगी. इसमें उनके साथ वरुण धवन भी साथ होंगे.

इन सबके अलावा नोरा एक बार फिर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग जारी हैं.

Nora Fatehi Salman Khan belly dance Dilbar Song
Advertisment
Advertisment
Advertisment