/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/23/remo-69.jpg)
Remo dsouza( Photo Credit : Social Media)
मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के खिलाफ गाजियाबाद जिला न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं. गाजियाबाद पुलिस रेमो डिसूजा की गिरफ्तारी के लिए मुंबई के लिए रवाना होगी.
यह भी पढे़ं: नेहा के शो में शाहिद कपूर ने किया खुलासा, कहा- सलमान, अजय और ऐश्वर्या के साथ बन सकती थी 'पद्मावत'
दरअसल, साल 2016 में गाजियाबाद के ही रहने वाले सतेंद्र त्यागी नाम के शख्स ने रेमो डिसूजा पर फिल्म रिलीज करने को लेकर 5 करोड रुपए लेने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. जिसके बाद सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रेमो डिसूजा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई.
View this post on Instagram#danceplus5 #starplus @raghavjuyal @sumit.baruah
A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza) on
गाजियाबाद जिला न्यायालय पेशी पर न आने के चलते जिला न्यायालय द्वारा रेमो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए हैं. गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्र का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए जल्द ही गाजियाबाद से पुलिस की टीम मुंबई जाएगी.
यह भी पढे़ं: रितेश देशमुख के सिर पर चढ़ा बाला का भूत, बीच सड़क पर पूरा किया #BalaChallenge
हाल ही में जाने-माने कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डीसूजा ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी से तीसरी बार शादी की. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आने वाले समय में रेमो की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' रिलीज होगी जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो