logo-image

प्रियंका चोपड़ा से मिली मलाला यूसुफजई, कहा-यकीन नहीं हो रहा!

यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्‍डर प्रियंका चोपड़ा अपनी पाकिस्तानी फैन और नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई से मिली।

Updated on: 21 Sep 2017, 01:17 PM

नई दिल्ली:

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों और टीवी सीरीज में दमदार अदाकारी का लोहा मनवा चुकीं है। अपने बेमिसाल अंदाज और खूबसूरती के चलते 'देसी गर्ल' के भारत ही नहीं विदेशों में भी काफी फैन फॉलोइंग है।

हाल ही में यूनिसेफ (यूएनआईसीईएफ) की गुडविल एंबेस्‍डर प्रियंका चोपड़ा अपनी पाकिस्तानी फैन और नोबल पुरस्कार विजेता, यूथ आइकन मलाला यूसुफजई से मिली।

मलाला यूसुफजई ने सिर्फ 2 महीने पहले ही ट्विटर जॉइन किया है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। ऐसे में शुक्रवार को मलाला ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फोटो शेयर की और अपनी ख़ुशी जाहिर की।

मलाला के ट्वीट करने के 9 घंटे के अंदर पोस्ट को 2 हजार 200 बार रिट्वीट किया गया। वहीं 16 हजार 500 लाइक्स मिले।

दरअसल प्रियंका और मलाला संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में 'ग्‍लोबल गोल्‍स अवॉर्ड्स' में शामिल होने पहुंचे थे। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई। ऐसे में मलाला ने प्रियंका के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' मैं विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हूं कि मैं प्रियंका चोपड़ा से मिली। '

मलाला के इस ट्वीट का प्रियंका ने बड़े प्यार से जवाब दिया। प्रियंका ने मलाला का ट्वीट, रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ओह मलाला, इसके लिए शब्‍द पर्याप्‍त नहीं होंगे। मैं विश्‍वास नहीं कर पा रही हूं कि मैं तुमसे मिली हूं ! तुम इतने बड़े दिल वाली एक छोटी सी लड़की हो... और इतनी सारी उपलब्‍धता। गर्व है।'

 

I could write a novel about how smart, incredible, inspiring, encouraging and funny this young woman is...but I will keep it brief. Malala, you are an undeniable force to be reckoned with. The world knows that. You are a role model to all the girls and boys that want to make this world a better place for the future. Spending a few hours with you and your incredible father Mr. Yousafzai ( who reminds me so much of my father) , I realized you're also just a young girl with young dreams. Your jokes, Your love for Hindi Films, your infectious laughter will always remind me of what a huge responsibility you have taken on at such a tender age.. I'm so proud to know you my friend. You inspire women like me all over the world. Can't wait to speak to u in our secret Hindi/Urdu again. ❤️

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Sep 20, 2017 at 2:33pm PDT

प्रियंका ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर मलाला के साथ अपना एक फोटो भी शेयर किया है और लिखा, 'मैं इस लड़की के बारे में एक पूरा नॉवेल लिख सकती हूं कि यह कितनी स्‍मार्ट, अद्भुत और प्रेरणा देने वाली है, लेकिन मैं कम शब्‍दों में ही इसके बारे में कहना चाहुंगी। तुम हर उस लड़के और लड़की के लिए एक मिसाल हो जो इस दुनिया को एक बेहतर दुनिया बनाना चाहते हैं। तुम्‍हारे और तुम्‍हारे पिता मिस्‍टर यूसुफजई (जो मुझे कई हद तक मेरे पिता की याद दिलाते हैं) के साथ कुछ घंटे बिता कर मुझे समझ आया कि तुम नए सपनों वाली एक जवान लड़की हो.'

प्रियंका ने लिखा, 'तुम्‍हारे जोक्स, हिंदी फिल्‍मों के लिए तुम्‍हारा प्‍यार और तुम्‍हारी खूबसूरत हंसी मुझे हमेशा महसूस कराती है कि तुम्‍हारे नाजुक से कंधों पर कितनी बड़ी जिम्‍मेदारी है। तुमसे अपनी हिंदी/ऊर्दू की सीक्रेट भाषा में दोबारा बात करने के लिए बैचेन हूं।'

प्रियंका चोपड़ा संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 'ग्‍लोबल गोल्‍स अवॉर्ड्स' का हिस्‍सा बनने पहुंची थीं। प्रियंका बच्‍चों की शिक्षा के लिए जागरूकता फैला रही हैं।

#FIRSTLOOK: रानी 'पद्मावती' ने दी दस्तक, दीपिका पादुकोण का लुक देख दंग रह जाएंगे

पाकिस्तानी पीएम बोले, भारत से निपटने के लिए कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार