Karan Johar के शो कॉफी विद करन सीजन 7 में कोई नहीं आने को तैयार, दे रहे हैं दोस्ती की कसमें

करन जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करन सीजन 7 में कोई स्टार आने के लिए तैयार नहीं हो रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Karan Johar

Karan Johar( Photo Credit : Social Media)

करन जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर शो कॉफी विद करन सीजन 7 आने से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है. उनके शो को दर्शक खूब पसंद करते हैं. शो में आने की हर किसी की चाहत होती है पर हर किसी को शो में मौका नहीं मिल पाता है. हर कोई शो का हिस्सा नहीं बन पाता है. हाल ही में करन जौहर (Karan Johar) ने इसका ऐलान भी कर दिया है. वहीं शो से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि करण अपने शो में बुलाने के लिए कई सारे स्टार्स की मिन्नतें कर रहे हैं लेकिन कोई आने के लिए तैयार नहीं है. जिसके चलते उन्होंने अपनी दोस्ती की कसमें और पुराने अहसानों को भी गिना रहे हैं लेकिन कोई आने को तैयार नहीं है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

यह भी जानिए -  अपने बच्चे के लिए पहले से ही रणबीर कपूर ने कर ली थी कपड़ों की खरीदारी

आपको बता दें कि करन जौहर ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो शेयर की है, जिसमें वो स्टार्स से शो में आने के लिए मिन्नतें करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर मजेदार वीडियो शेयर करते हुए बता दिया है कि वो टीवी की दुनिया के भी बादशाह है. कॉफी विद करन 7 (Koffee With Karan 7) को प्रमोट करने का ये अंदाज हर किसी को खूब भा रहा है.

इस वीडियो में करन अपनी और अपने चैट शो की जमकर तारीफ करते दिखते हैं और कहते हैं हर कोई उनके शो में आने के लिए मरा जा रहा है लेकिन फिर अगले ही पल वो फोन पर स्टार्स को शो में आने के लिए मनाते हुए नजर आते हैं और खूब मिन्नतें करने के बाद भी उन्हें ना ही सुनने को मिलती है. 

Koffee With Karan Entertainment Hindi News koffee with karan 7 release date entertainment trending Entertainment News Today koffee with karan 7 guests entertainment news update karan-johar show Koffee With Karan season 7 entertainment world
      
Advertisment