जानिए क्या है कैटरीना कैफ का सबसे बड़ा डर, शो में किया खुलासा

उन्होंने कहा कि वह क्लासिक सिनेमा की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.

उन्होंने कहा कि वह क्लासिक सिनेमा की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जानिए क्या है कैटरीना कैफ का सबसे बड़ा डर, शो में किया खुलासा

अभिनेत्री कटरीना कैफ काफी आसानी से डर जाती हैं, जिसकी वजह से वह हॉरर फिल्मों से दूर रहती हैं. एक बयान में कहा गया है कि कटरीना ने यह खुलासा आईएमडीबी की ओरिजनल सीरीज 'द इनसाइडर वाचलिस्ट' में बातचीत के दौरान किया.

Advertisment

उनसे जब पूछा गया कि ऐसी कौन सी शैली है, जिसे अभी तक उन्होंने नहीं देखा, तो कटरीना ने जवाब दिया, "हॉरर. मैं बहुत डरती हूं. यह मुझे डराता है और मैं डरना नहीं चाहती हूं."

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्हें कैसी फिल्में पसंद हैं. उन्होंने कहा, "जूलिया रॉबर्ट्स, मेग रयान, हग ग्रांट की फिल्में वास्तव में आपके खराब मूड को ठीक कर सकती हैं. 'स्लीपलेस इन सेटर', 'प्रीटी वूमन', 'फोर वेडिग एंड ए फ्यूनेरल'..इन फिल्मों में एक मासूमियत, सच्चाई, हर्षित करने वाली खासियतें हैं."

उन्होंने कहा कि वह क्लासिक सिनेमा की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.

जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसे देखने के बाद उनके मन में एक्टर बनने का विचार आया तो उन्होंने कहा, "हां, लेकिन यह एक अंग्रेजी फिल्म है..गॉन विद द विंड."

Source : IANS

Salman Khan Bharat Horror Film Katrina Kaif
      
Advertisment