Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड के साथ पोज देते दिखे बोनी कपूर, लोग बोले - होने वाला दामाद

NMACC के लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा. प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ पहुंचीं.

NMACC के लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा. प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ पहुंचीं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Boney kapoor with Shikhar

बोनी कपूर और शिखर पहाड़िया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

NMACC के लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा. प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ पहुंचीं. दीपिका-रणवीर साथ हंसते मुस्कुराते नजर आए. सलमान खान ने शाहरुख की फैमिली के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इस बीच एक नई जोड़ी ने भी सबका ध्यान खींचा. यह जोड़ी थी बोनी कपूर और शिखर पहाड़िया की. दोनों साथ में बहुत ही कंफर्टेबल नजर आए और बिना किसी फिक्र के साथ में पोज भी दिए. अब आप सोच रहे होंगे कि हम इन्हें जोड़ी क्यों कह रहे हैं. दरअसल इन दिनों बोनी कपूर की प्रिंसेस जाह्नवी कपूर का नाम शिखर पहाड़िया से जोड़ा जा रहा है. खबरें हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं.

स्माइल के साथ दिया पोज

Advertisment

बोनी और शिखर का वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है. आप देखेंगे कि दोनों साथ में तस्वीरें खिंचवाते हैं. इसके बाद शिखर, बोनी को सोलो फोटोज के लिए छोड़ कर जाते हैं. बोनी भी शिखर के साथ काफी घुले-मिले नजर आ रहे हैं. बोनी का यही अंदाज देख अब शिखर को बोनी का होने वाला दामाद कहा जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़े ही मजेदार रिएक्शन मिल रहे हैं.

क्या बोले सोशल मीडिया वाले?

आकांक्षा ने लिखा, उम्मीद है कि ये अफवाह ही रहे तो अच्छा. रितिका ने लिखा, कितने कूल पापा हैं जो बॉयफ्रेंड के साथ फोटो ले रहे. आतिफ ने लिखा, ये खबर केवल अफवाह ही रहेगी. समीशा ने लिखा, फ्यूचर ससुर जी. बादिशा ने लिखा, बगल में छोरा...शहर में ढिंढोरा. ट्विंकल ने लिखा, जाह्नवी इससे बेहतर डिजर्व करती है.

साथ में गए थे वेकेशन मनाने

अब सोशल मीडिया यूजर्स चाहे जो कहें अगर वाकई डेटिंग की खबरें सच्ची हैं तो यह उनकी पर्सनल चॉइस है. वैसे बता दें कि जाह्नवी के बर्थडे के मौके पर ये सभी साथ में वेकेशन पर गए थे. इनमें जाह्नवी, खुशी, शिखर और बोनी कपूर शामिल थे. इस तरह की वेकेशन और अब वीडियो साफ करती हैं कि इनकी फैमिलीज को भी इस रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है.

janhvi Kapoor Shikhar Pahariya
Advertisment