Nitin Desai Suicide: 252 करोड़ के कर्ज में डूबे थे नितिन देसाई, ये थी सुसाइड की वजह

नितिन देसाई के निधन पर विधायक महेश बाल्दी ने कहा कि, “जब हम एक महीने पहले मिले थे, तो उन्होंने मुझे बताया था कि वह पैसों की तंगी से तनाव में थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Nitin Desai Suicide

Nitin Desai Suicide( Photo Credit : Social Media)

Nitin Desai Suicide: फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखभरी खबर सामने आई है. आर्ट डायरेक्टरनितिन चंद्रकांत देसाई का निधन हो गया है. उन्होंने 2 अगस्त की सुबह अपने स्टूडियो में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस खबर की जानकारी दी थी. इस खबर के सामने आने के बाद से बॉलीवुड में कोहराम मच गया है. यूं भी पिछले कुछ समय में कई फिल्मी हस्तियों की मौत की खबरें सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर की मौत की वजह आर्थिक तंगी को बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स का कहना है कि आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई पैसों की तंगी से जूझ रहे थे. दवाब में आकर उन्होंने मौत को गले लगा लिया. 

Advertisment

मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस केस में अंदरुनी जानकारी सामने आई है. TOI की एक रिपोर्ट में FWICE के बीएन तिवारी ने बताया कि “नितिन देसाई के पैसों की तंगी से परेशान थे. वह मदद के लिए मेरे पास आए थे. बैंक ने उन्हें 252 करोड़ के लोन का डिफॉल्टर घोषित कर दिया था. उनके ऊपर कुछ कर्ज बाकी थे. वो पैसा लेकर ये कर्ज चुकाना चाहते थे. इसके अलावा कोविड के बाद स्टूडियो पर काम आना बंद हो गया था. अधिकतर शूटिंग वापस मुंबई में होने लगी थीं. '' 

नितिन देसाई के निधन पर विधायक महेश बाल्दी ने कहा कि, “जब हम एक महीने पहले मिले थे, तो उन्होंने मुझे बताया था कि वह पैसों की तंगी से तनाव में थे. उनकी आत्महत्या से की यही वजह सामने आती है. उन्होंने मुझे बताया था कि उनके लिए नई फिल्में आ रही हैं, लेकिन ऐसा लग रहा था कि एनडी स्टूडियो में केवल टीवी शो की शूटिंग हो रही थी, जिससे शायद उनकी आर्थिक स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ था.'

नील नितिन मुकेश ने भी नितिन देसाई के निधन पर शोक जाहिर किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "दिल दहला देने वाली खबर... हमारे प्रिय #नितिनदेसाई चल बसे हैं. वह एक प्रतिभाशाली शख्स थे. उन्होंने सभी को खूब प्यार दिया था, भगवान उनके परिवार को शक्ति दें.. ओम शांति.."

Source : News Nation Bureau

नितिन देसाई सुसाइड Nitin Desai Suicide Nitin Desai Died नितिन देसाई नितिन चंद्रकांत देसाई nitin desai Who is Nitin Desai Nitin Desai Death
      
Advertisment