/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/05/46-sd.jpg)
सोनू निगम
आज सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप मामले में चार दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखते हुए इस मामले को 'क्रूरतम' करार दिया। दिसंबर 2016 को हुई इस घटना ने देश को झकझोर दिया था। 5 साल बाद निर्भया को इंसाफ मिला है और देश में ख़ुशी की लहर है।
वही धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर सवाल उठाने वाले सिंगर सोनू निगम ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनू निगम ने निर्भया गैंगरेप के दोषी जुवेनाइल को सजा न मिलने पर कहा, 'अभी तक पूरा इंसाफ नही मिला है, कम से कम जुवेनाइल का नाम बताओ।'
Complete justice still evades in #NirbhayaCase , until the 'so called Juvenile' Rascal, is not brought to Justice. Atleast tell us his name.
— Sonu Nigam (@sonunigam) May 5, 2017
नेताओं से लेकर अभिनेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। प्रियंका चोपड़ा, दिया मिर्जा, रोहित रॉय जैसे बॉलीवुड सितारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है।
And finally, justice prevails .. #NirbhayaCase ... and I hope this sets a precedent in each and every such heinous case ..
— Rohit Bose Roy (@rohitroy500) May 5, 2017
One day u'll all know, whtever I do wth my hair, is 2 wake up ppl from a slumber.
— Sonu Nigam (@sonunigam) June 18, 2010
Justice has been delivered in the #NirbhayaCase. I hope that this verdict serves as a deterrent to the monsters in our society...
— Dia Mirza (@deespeak) May 5, 2017
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर एक इमोशनल नोट साझा किया।
#Nirbhayapic.twitter.com/Wj9RcjXQ7r
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 5, 2017
आपको बता दे कि निर्भया गैंगरेप केस की सुनवाई में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग को गैंगरेप का दोषी पाया और उसे 3 साल के लिए बाल सुधार गृह में भेजने का फैसला दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश, पवन, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर पर फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि यह एक बर्बर घटना है। ऐसी बर्बरता के लिए माफी नहीं दी जा सकती।
और पढ़ें: निर्भया को मिला इंसाफ, चारों गुनाहगारों की मौत की सजा बरकरार, मां ने कहा, आज मुझे चैन की नींद आएगी
Source : News Nation Bureau