बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर सबकी नजर रहती है. फैन्स तो प्यार से देखते हैं लेकिन दुश्मनों की भी कमी नहीं. आसपास मौजूद इतने लोगों में ना जाने कौन कैसी नजर लगा दे इसे लेकर भी बड़ा ही सतर्क रहना पड़ता है और इसका तोड़ उन्होंने भी वही हमारे टाइप वाला अपनाया. हमारे टाइप वाला इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनकी कार में भी हमने नींबू मिर्ची टंगी देखी. यूं तो यह नजर से बचने का देसी नुस्खा है लेकिन यहां इस पर बहुत की गंभीर जिम्मेदारी पड़ी है. सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी कोई छोटा-मोटा काम नहीं है.
नींबू मिर्ची लगी सलमान की गाड़ी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. यहां इस नींबू मिर्ची को इज्जत भी अच्छी खासी बढ़ गई है क्योंकि इस बार इसे 2 करोड़ रुपए की बुलेट प्रूफ एसयूवी में लटकाया गया है. वैसे भी सलमान खान के इस वक्त जो सितारे चल रहे हैं ऐसे में उन्हें हर बला से दूर रखने के लिए जो किया जाए कम ही है.
/newsnation/media/post_attachments/cec72b4731efc188a59205cde38c5564e1011aae49a3a347980c8b1faed6c8c3.jpg)
लगातार मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां
सबसे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद किसी ने सलमान को धमकीभरा ईमेल भेजा और अभी हाल में एक 16 साल के लड़के ने सलमान को जान से मार देने की धमकी दी. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन फिर भी इस मामले की गंभीरता कम नहीं है. कोई नहीं जानता कि यह साजिश करने वालों की कोई प्लानिंग भी हो सकती है. इस वजह से सलमान की सिक्योरिटी काफी टाइट की हुई है. हाल में जब सलमान अपनी फिल्म KKBKKJ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे तो वहां भी उनके साथ फुल सिक्योरिटी थी. कुछ दिन पहले तक तो सलमान को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही थी लेकिन दबंग खान काम के सिलसिले में अब बाहर निकल रहे हैं. इसी महीने ईद पर उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है.
Source : News Nation Bureau