दीपिका के एक्स निहार करेंगे नीति मोहन से शादी, ये है पूरा प्लान

शादी से पहले नीति अपनी बहन शक्ति, मुक्ति, कृति और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा खुराना के साथ गोवा में बैचलर पार्टी का जश्न मनाती नजर आईं थीं.

शादी से पहले नीति अपनी बहन शक्ति, मुक्ति, कृति और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा खुराना के साथ गोवा में बैचलर पार्टी का जश्न मनाती नजर आईं थीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दीपिका के एक्स निहार करेंगे नीति मोहन से शादी, ये है पूरा प्लान

गायिका नीति मोहन अभिनेता निहार पांड्या के साथ 15 फरवरी को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. 'इश्क वाला लव' की गायिका नीति से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि शादी समारोह 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर दोपहर में मेहंदी से शुरू होगा और उसके बाद उसी रात संगीत और सगाई होगी. शादी ताज फलकनुमा पैलेस में होगी जो हैदराबाद के निजाम का एक महल है.

Advertisment

गायिका हर्षदीप कौर, जिन्होंने पिछले साल इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के विवाह समारोह में प्रस्तुति दी थी, वह नीति और निहार की शादी के एक समारोह में प्रस्तुति दे सकती हैं.

यह जोड़ी इस महीने के अंत में मुंबई में फिल्म बिरादरी के लिए एक रिसेप्शन देगी. वहीं, शादी से पहले नीति अपनी बहन शक्ति, मुक्ति, कृति और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा खुराना के साथ गोवा में बैचलर पार्टी का जश्न मनाती नजर आईं थीं.

वैलेंटाइन डे के दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे अभिनेता निहार पंड्या ने खुलासा किया कि उन्होंने कैसे गायिका नीति मोहन को प्रपोज किया. दोनों इस सप्ताह 'द कपिल शर्मा शो' पर दिखाई देंगे. निहार ने कहा, "आसमां नाम के एक बैंड के साथ गाती थीं और उसी का एक सदस्य निहार का दोस्त था. मैं हमेशा दोस्त से नीति से मिलवाने के लिए कहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका फिर उसी दोस्त की शादी में नीति और निहार गोवा में मिले और फिर दोनों में बीच बात आगे बढ़ी."

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

venue Nihaar Pandya Neeti mohan Performances Wedding Date
Advertisment