उदयपुर में ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की प्री-वेडिंग सेरेमनी अटेंड करने के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) ओमान में हैं. 'देसी गर्ल' के पति निक ने प्रियंका का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि 'पीसी' को पता ही नहीं है कि उनका वीडियो शूट किया जा रहा है.
निक छिपकर प्रियंका का वीडियो बना रहे हैं. वह पहली बार ELF (एल्फ) मूवी देख रही हैं और मजेदार रिएक्शन दे रही हैं. कभी वह हंस रही हैं, गा रही हैं तो शरारती मूड में भी दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: करण ने अपने शो में दिलजीत से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर पूछा सवाल, जवाब सुनकर शरमा जाएंगे आप
निक जोनास ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वह पहली बार एल्फ मूवी देख रही है.'
बता दें कि प्रियंका और निक ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी की थी. इसके बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए.
Source : News Nation Bureau