प्रियंका चोपड़ा के साथ सगाई को लेकर निक की पूर्व प्रेमिका ने दिया ये बयान

अमेरिकी गायक निक जोनस की पूर्व प्रेमिका ओलीवियो कल्पो ने कहा कि वह अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से अपने पूर्व प्रेमी की सगाई को लेकर खुश हैं।

अमेरिकी गायक निक जोनस की पूर्व प्रेमिका ओलीवियो कल्पो ने कहा कि वह अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से अपने पूर्व प्रेमी की सगाई को लेकर खुश हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
प्रियंका चोपड़ा के साथ सगाई को लेकर निक की पूर्व प्रेमिका ने दिया ये बयान

प्रियंका चोपड़ा और उनके मंगेतर निक जोनस (फाइल फोटो)

अमेरिकी गायक निक जोनस की पूर्व प्रेमिका ओलीवियो कल्पो ने कहा कि वह अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से अपने पूर्व प्रेमी की सगाई को लेकर खुश हैं। वेबसाइट 'पीपुल डॉट काम' के मुताबिक, वर्ष 2012 में मिस यूनीवर्स रह चुकीं निक जोनस की पूर्व प्रेमिका ने निक को बधाई और शुभकामना दी। ओलिवियो कल्पो और निक का रिश्ता साल 2015 में समाप्त हो गया था।

Advertisment

कल्पो ने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी भी समय, कोई भी अपने प्यार को पा सकता है, खासकर इस उद्योग में- क्योंकि यह मुश्किल है। आप देख सकते हैं कि ट्रैक रिकॉर्ड काम नहीं कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं उनके लिए खुश हूं। कामना करती हूं कि हर किसी को प्यार और खुशी मिले।'

और पढ़ें: Teacher's day के मौके पर ऋतिक रोशन ने फिल्म 'सुपर 30' का पहला पोस्टर किया जारी, दिखा उनका एंग्री लुक

निक और प्रियंका ने कुछ महीनों की डेटिंग के बाद जुलाई में सगाई की। वहीं कल्पो इन दिनों डैनी अमेंडोला को डेट कर रहीं हैं, जो फुटबॉल क्लब मियामी डॉल्फिन से खेलते हैं।

Source : IANS

Priyanka Chopra nick jonas Olivio Culpo
Advertisment