Advertisment

निक जोनास के पापा बने प्रियंका चोपड़ा के घरवालों के फेवरेट, तस्वीरें हुई वायरल

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा के घर की महिलाओं से घिरे नजर आ रहे है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
निक जोनास के पापा बने प्रियंका चोपड़ा के घरवालों के फेवरेट, तस्वीरें हुई वायरल
Advertisment

हर तरफ जहां प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है, वहीं पापा जोनास भी पीछे नहीं है। सोशल मीडिया पर निक जोनास के पापा और प्रियंका चोपड़ा के ससुर पापा के जोनास की तस्वीरें भी वायरल हो रही है। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें वह प्रियंका चोपड़ा के घर की महिलाओं से घिरे नजर आ रहे है। 

तस्वीर देख कर लग रहा है  कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की रोका सेरेमनी के बाद उनके घरवालों ने बिग जोनास की खातिरदारी में जुट गए हो। 

वहीं एक तस्वीर में पापा जोनास प्रियंका चोपड़ा के बड़े पापा के साथ नजर आ रहे है। ब्लैक आउटफिट पहने दोनों पापा बेहद शालीन और हैंडसम नजर आ रहे है।

सगाई की पार्टी में पापा जोनास और मां जोनास के साथ नजर आए प्रियंका और निक

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से पहले निक जोनास ने इन हसीनाओं को भी किया डेट, लंबी है लिस्ट

बता दें कि शनिवार सुबह रोका सेरेमनी के बाद रात में प्रियंका और निक की Engagement bash में आलिया भट्ट, अर्पिता खान, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और ईशा अंबानी, संजय लीला भंसाली, परिणीति चोपड़ा, आयुष शर्मा समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं।

Source : News Nation Bureau

priyanka chopra nick jonas engagement bash nick priyanka engagement pics priyanka nick engagement party
Advertisment
Advertisment
Advertisment