Nia Sharma का पोल डांस वीडियो हुआ जमकर वायरल

टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में एक निया शर्मा (Nia Sharma) एक है. अगर हॉटनेस की बात की जाए तो एक्ट्रेस (Nia Sharma) का नाम सबसे पहल याद आता है. एक्ट्रेस (Nia Sharma) अक्सर किसी ना वजह को लेकर खबरों में बनी रहती हैं.

टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में एक निया शर्मा (Nia Sharma) एक है. अगर हॉटनेस की बात की जाए तो एक्ट्रेस (Nia Sharma) का नाम सबसे पहल याद आता है. एक्ट्रेस (Nia Sharma) अक्सर किसी ना वजह को लेकर खबरों में बनी रहती हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
nia sharma

Nia Sharma ( Photo Credit : social media)

टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में एक निया शर्मा (Nia Sharma) एक है. अगर हॉटनेस की बात की जाए तो एक्ट्रेस (Nia Sharma) का नाम सबसे पहल याद आता है. एक्ट्रेस (Nia Sharma) अक्सर किसी ना वजह को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. कभी अपने हॉट लुक को लेकर तो कभी अपने काम को लेकर. लेकिन इस बार इनके चर्चा में आने की वजह है एक्ट्रेस (Nia Sharma) का न्यू म्यूजिक वीडियो 'फूंक ले' (Phoonk Le) जो सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है. एक्ट्रेस के सिजलिंग और किलर डांस मूव्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. वहीं अब निया (Nia Sharma) ने अपना एकदम नया अवतार दिखाकर लोगों को हैरत में डाल दिया है. निया ने पहली बार अपना पोल डांस वाला वीडियो शेयर किया है. 

Advertisment

यह भी जानें-  70 के दशक से अब तक ये हसीनाएं कैमरे के आगे हो चुकी हैं न्यूड, देखिए तस्वीरें

निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों लगातार हिट म्यूजिक वीडियो दे रही हैं. निया (Nia Sharma) अब अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम वीडियो में पोल डांस सीख रही हैं. बीती रात एक्ट्रेस ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्हें पोल ​​डांस करते देखा जा सकता है. वह इस वीडियो में अपनी बॉडी पावर को परख रही हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है, 'कभी नहीं लगा कि मेरी हड्डियां टूट रही हैं. बहुत अच्छा है ये मोटिवेशन.'

Phoonk Le Nia Sharma Nia Sharma Viral Dance Video Nia Sharma Look
Advertisment