Nia Sharma ने किया प्यार का इजहार! जानें कौन बनेगा उनके दिल का राजा

निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके हॉट लुक्स का हर कोई दीवाना है. इस बीच हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वो अपने प्यार का इजहार करती दिख रही हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
nia sharma

निया ने बताया कौन जीत सकता है उनका दिल!( Photo Credit : @niasharma90 Instagram)

टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने हॉट लुक्स के चलते चर्चा में रहने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल लूटती रहती हैं. उनकी हॉट अदाओं का हर कोई कायल है. इस बीच हाल ही में उनका एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने प्यार का इजहार करती नज़र आ रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि उनका दिल कौन जीत सकता है. एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
Instagram पर यह पोस्ट देखें
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

PHOONK (@niasharma90) द्वारा साझा की गई पोस्ट

निया (Nia Sharma) ने ये पोस्ट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की है. जिसमें वो एक पिंक लहंगे में दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है. एक्ट्रेस ने अपने इस पूरे लुक को लाइट मेकअप के साथ कंपलीट किया है. इसके साथ उन्होंने खुले बाल स्टाइल किेए हैं. निया इस आउटफिट में बेहद बोल्ड लुक देती नज़र आ रही हैं. उनका लुक देखने लायक है. फैंस उनके अंदाज़ को देखकर घायल हो रहे हैं. एक्ट्रेस का लुक तो खास है ही लेकिन इस बीच जो सबसे खास है वो है पोस्ट के साथ दिया गया कैप्शन. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं चाहती हूं कि कोई मुझे इस तरह प्यार करे, जिस तरह मैं 'पिंक' कलर को करती हूं.'

एक्ट्रेस (Nia Sharma) की इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रिएक्शन दे रहे हैं. जहां एक यूज़र ने लिखा, 'बेहद गॉर्जिअस लग रही हैं'. दूसरे यूज़र ने लिखा, 'आपका तो जवाब नहीं'. एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'आपके आगे हर एक्ट्रेस फीकी है'. इसके अलावा कई लोगों ने 'खूबसूरत', 'स्टनिंग', 'गॉर्जिअस' और 'ग्लैमरस' जैसे कमेंट्स किए हैं. निया का ये पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

खैर, आपको बता दें कि निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस (Nia Sharma) ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है. लेकिन उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू साल 2017 में आई सीरीज़ 'ट्विस्टेड' (Twisted) से कर लिया था. जिसके बाद एक्ट्रेस 2019 में 'जमाई 2.0' (Jamai 2.0) में दिखाई दी थी. बता दें कि ये सीरीज़ उनके टीवी सीरीयल 'जमाई राजा' की सीक्वल थी. जिसमें एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) ने उनके साथ स्क्रीन शेयर किया था. 

Source : News Nation Bureau

Nia Sharma Web Series Nia Sharma Instagram Nia Sharma Boyfriend Nia Sharma Love Nia Sharma Hot Pics Nia Sharma Hot Looks Nia Sharma Nia Sharma TV Serials
      
Advertisment