logo-image

न्यूज नेशन ने दिशा की मौत से जुड़े चश्मदीद के सबूत CBI को सौंपे

दिशा सालियान (Disha Salian) के साथ उस दिन पार्टी में मौजूद सबसे बड़े चश्मदीद ने न्यूज नेशन को बताया कि पार्टी वाली रात दिशा सालियान (Disha Salian) के साथ कुल 4 लोगों ने रेप किया था

Updated on: 19 Sep 2020, 02:30 PM

नई दिल्ली:

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत मामले में न्यूज नेशन ने बड़ा खुलासा किया है. दिशा सालियान (Disha Salian) के साथ उस दिन पार्टी में मौजूद सबसे बड़े चश्मदीद ने न्यूज नेशन को बताया कि पार्टी वाली रात दिशा सालियान (Disha Salian) के साथ कुल 4 लोगों ने रेप किया था. चश्मदीद ने बताया कि दिशा की पार्टी में फिल्म स्टार का बेटा भी था. न्यूज नेशन इस मामले से जुड़े सभी सबूत आज सीबीआई (CBI) को सौंपने जा रहा है. इस मामले में आज क्या-क्या होगा इसकी लाइव अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज नेशन के साथ.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

आप जानते हैं कि इस देश में कोई भी पुलिस एसोसिएशन ऑटोनामस नहीं हैः धनराज वंजारी, पूर्व एसीपी

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

आपको मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं हैः विक्रम सिंह शिवसेना नेता

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

अगर आप इस गवाह की बात को सही मानते हैं तो ये केस भी सीबीआई को दे दीजिएः विक्रम सिंह, शिवसेना नेता

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

चश्मदीद का कहना है कि वो कमरे में बंद था, फिर कहता है कि उसके कमरे का दरवाजा खुला था, तो फिर उसने बचाया क्यों नहीं :विक्रम सिंह, नेता शिवसेना

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

अगर आईईओ ने गलती है तो वह पकड़ा जाएगा, न कि पूरा फोर्स : रमेश कुमार, दिल्ली के पूर्व एसीपी

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

मुंबई पुलिस के जिस आफिसर ने गलती की उसे सीबीआई पकड़क सजा दे : धनराज वंजारी, मुंबई के पूर्व एसीपी

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

मैं किसी को बचाने के लिए यहां पर नहीं आया हूं, कोई भी मुंबई पुलिस को कुछ नहीं कह सकता है : धनराज वंजारी, मुंबई के पूर्व एसीपी

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

चश्मदीद पर पूरा देश हंस रहा है : विक्रम सिंह, शिवसेना नेता

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

चश्मदीद के जवाब को अपने सीबीआई को हवाले कर दिया है, अब उसकी जांच होगी:धनराज वंजारी, पूर्व एसीपी मुंबई

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

हमने सूबत को सीबीआई को सौंप दिया है, हमने अपनी जिम्मेदारी पूरी की है. हमें सीबीआई से रिसिविंग मिल गई है: राकेश पांडेय, न्यूज नेशन संवाददाता

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

सुशांत और दिशा के फोन समय से फॉरेंसिक के पास नहीं भेजे गए. ना ही इनके पोस्टमार्टम में मौते के समय का जिक्र हैं. इससे शक पुख्ता हो जाता हैः विक्रम सिंह, पूर्व डीजीपी

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

शिवसेना समर्थक संजय गुप्ता ने न्यूज नेशन पर चश्मदीद के दावों पर सवाल उठाए. पूछा कि चश्मदीद की क्या पहचान है. वह कहां गायब है? गौरतलब है कि आज ही न्यूज नेशन ने सीबीआई को मामले से जुड़े सबूत सौंपे हैं. 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

लोकसभा सांसद और फ़िल्म अभिनेत्री नवनीत कौर राणा ने दिशा सालियान केस को लेकर न्यूज़ नेशन के खुलासे का समर्थन किया. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन ने दिशा की मौत से जुड़े चश्मदीद के सबूत CBI को सौंपे 

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

8 जून की रात जूहू में एक और पार्टी हुई थी- बीजेपी विधायक नीतेश राणे

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान का मंगेतर रोहन रॉय डर की वजह से छिप रहा हैः नीतेश राणे

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

इस मामले से जुड़ी सभी जानकारी सीबीआई को सौंपेंगेः नीतेश राणे

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

इस केस में कई बार जांच अधिकारी बदले गए. दिशा का पोस्टमार्टम 11 जून हो हुआ जबकि रोहन रॉय ने 9 जून को ही अंतिम संस्कार की जानकारी दी थी. इसकी जांच होनी चाहिएः नीतेश राणे

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

सीबीआई को दिशा सालियान केस से जुड़े 4-5 लोगों के नाम दूंगाः नीतेश राणे

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

चश्मदीद के खुलासे से सबूत सौंपने सीबीआई के ऑफिस पहुंची न्यूज नेशन की टीम 

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने न्यूज़ नेशन के खुलासे पर कहा है की जो भी दिखाया है उसे सीबीआई देखेगी और उसका संज्ञान लेगी. इस मामले में जो भी आरोपी होगा वो बचेगा नहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले में जिस तरीके से काम किया वो सवालों के घेरे में है.

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

बीजेपी सांसद सुशील सिंह ने न्यूज़ नेशन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. बोले मुम्बई पुलिस महाराष्ट्र सरकार के दबाव में काम कर रही है. 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन की टीम मुंबई ऑफिस से सीबीआई ऑफिस के लिए रवाना

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन की टीम सीबीआई को दिशा सालियान केस में चश्मदीद के ऑडियो और वीडियो सबूत सौंपेगी.

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान (Disha Salian) मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कहा कि मैं पत्र लिखकर गृहमंत्री से जांच की मांग करूंगा. अठावले ने कहा इस मुद्दे को संसद में भी उठा सकते हैं.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

चश्मदीद ने न्यूज नेशन को बताया कि रेप के आरोपियों में सारे रसूख वाले थे. चार में से एक मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड था. चश्मदीद ने बताया कि पार्टी में तेज म्यूजिक बज रहा था जिसकी वजह से दिशा सालियान (Disha Salian) की आवाज बाहर नहीं आ रही है.

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

दिशा सालियान (Disha Salian) मामले के सबसे बड़े चश्मदीद ने न्यूज नेशन को बताया कि दिशा की पार्टी में फिल्म स्टार का बेटा था.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

8 जून की रात दिशा सालियान (Disha Salian) पार्टी में थीं. इस पार्टी में दिशा के मंगेतर रोहन रॉय समेत कुल 6 लोग मौजूद थे. पार्टी वाली रात दिशा की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी.

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान के केस में चश्मदीद के खुलासे के सबूत न्यूज नेशन आज सीबीआई को सौंपेगा.