New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/19/disha-collage-54.jpg)
दिशा सालियान केस लाइव अपडेट( Photo Credit : फोटो- @disha265 Instagram)
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत मामले में न्यूज नेशन ने बड़ा खुलासा किया है. दिशा सालियान (Disha Salian) के साथ उस दिन पार्टी में मौजूद सबसे बड़े चश्मदीद ने न्यूज नेशन को बताया कि पार्टी वाली रात दिशा सालियान (Disha Salian) के साथ कुल 4 लोगों ने रेप किया था. चश्मदीद ने बताया कि दिशा की पार्टी में फिल्म स्टार का बेटा भी था. न्यूज नेशन इस मामले से जुड़े सभी सबूत आज सीबीआई (CBI) को सौंपने जा रहा है. इस मामले में आज क्या-क्या होगा इसकी लाइव अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज नेशन के साथ.
Source : News Nation Bureau