/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/23/sunny-leone-insta-36.jpg)
सनी लियोन
पूरे देश में आज लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. सभी की निगाहें होने वाले पीएम पर टिकी हैं. वहीं इस बार कई बॉलीवुड सितारों ने बीजेपी का दामन थामा है. जिसमें अभिनेता सनी देओल बीजेपी की तरफ से पंजाब के गुरुदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. एक के बाद एक करके सभी जगहों से रुझान आ रहे हैं.
ऐसे में एक टीवी एंकर ने जल्दबाजी में सनी देओल को सनी लियोन कह दिया. जिसके बाद लोगों ने एंकर के वीडियो को लेकर मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं.
Arnab is so excited today he goofed up Sunny Deol as Sunny Leone😂🤣😂#Verdict2019#ElectionResults2019pic.twitter.com/SBDt1DEDoE
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) May 23, 2019
वहीं सनी लियोन ने भी इस पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा- मैं कितने वोट से आगे हूं...
Leading by How many votes ???? ;) 😜
— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 23, 2019
सनी लियोन के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- मोदी के प्यार में देवदास बन गया है... फिलहाल एंकर की जुबान फिसलने का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में चर्चा में बना हुआ है. जिसे लेकर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
अगर सनी के वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो वह जल्द ही साउथ की फिल्म रुद्रमा देवी में नजर आएंगी. इसके अलावा वह अपनी बायोपिक करणजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी.