/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/18/ranveerdeepikainmumbai-11.jpg)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (फोटो: इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड का सबसे खूबसूरत जोड़ा इटली में शादी करने के बाद स्वदेश लौट आया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की। मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने दीपवीर (#DeepVeer) का जोरदार स्वागत किया।
माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में मेंहदी और लाल दुपट्टा ओढ़े नई नवेली दुल्हन दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद दीपिका अपनी ससुराल यानी रणवीर के घर पहुंचीं। यहां रणवीर की मां ने बहू का धूमधाम से स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: बेटी आराध्या को अकेले खेलने भी नहीं देती हैं ऐश्वर्या राय? इस वीडियो पर यूजर्स उठा रहे हैं सवाल
WATCH: Ranveer Singh and Deepika Padukone at Ranveer Singh's residence in Mumbai. They got married earlier this week in Italy's Lombardy pic.twitter.com/kgaiq87WTO
— ANI (@ANI) November 18, 2018
View this post on InstagramRanveer & Deepika arrive home ❤️ . . #ranveersingh #deepikapadukone #deepveer #deepveerkishaadi
A post shared by Bollywood (@bollywood) on
बता दें कि रणवीर और दीपिका ने इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नवंबर को एक-दूसरे का हाथ थामा। दोनों ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की। इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए।
अब मुंबई और बेंगलुरु में दीपवीर की रिसेप्शन पार्टी होगी। मुंबई में होने वाली पार्टी में जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।
Source : News Nation Bureau