अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी' तो आपको याद होगी। अरशद की शानदार एक्टिंग और मजेदार कहानी की वजह से हिट रही 'जॉली एलएलबी' एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने आ रही है। इस फिल्म में अरशद की जगह एडवोकेट की भूमिका निभाने आ रहे अक्षय कुमार ने फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की एक और झलक पेश की है।
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर 'जॉली एलएलबी 2' की तस्वीर शेयर की। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जॉली आ रहा है- तैयार हो जाइए उसके कारनामों के लिए #JollyLLb2 ट्रेलर, 19 नवंबर को..!
फिल्म का निर्देशन सुभाष कुमार ने किया है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ हुमा कुरैशी नज़र आयेंगी। साथ ही अन्नू कपुर और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। 'जॉली एलएलबी 2' 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। पहली फिल्म में अरशद वारसी के साथ बमन ईरानी और अमृता राव थे।