Rocket Gang: फिल्म रॉकेट गैंग का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, Aditya Seal के साथ थिरकते नजर आए Ranbir Kapoor

एक्टर आदित्य सील (Aditya Seal) जल्द ही 'रॉकेट गैंग' (Rocket Gang) नामक बच्चों की एंटरटेनमेंट फिल्म में दिखाई देने वाले हैं.

एक्टर आदित्य सील (Aditya Seal) जल्द ही 'रॉकेट गैंग' (Rocket Gang) नामक बच्चों की एंटरटेनमेंट फिल्म में दिखाई देने वाले हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
maxresdefault

Rocket Gang: Aditya Seal के साथ थिरकते नजर आए Ranbir Kapoor( Photo Credit : Social Media)

Rocket Gang: एक्टर आदित्य सील (Aditya Seal) जल्द ही 'रॉकेट गैंग' (Rocket Gang) नामक बच्चों की एंटरटेनमेंट फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. हॉरर, डांस और कॉमेडी वाली इस फिल्म में बाल कलाकारों को कास्ट किया गया है, जो पास्ट में डांस रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं. जो बात फिल्म को और इंट्रेस्टिंग बनाती है वह है एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का फिल्म में कैमियो रोल. फिल्म का न्यू सॉन्ग 'हर बच्चा है रॉकेट' आज ही रिलीज किया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि, फिल्म कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस (Bosko Lesli Martis) के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है. रॉकेट गैंग की टीम देश भर में अपनी फिल्म का अलग-अलग मजेदार तरीकों से प्रमोशन कर रही है. फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. जहां तक रणबीर का सवाल है, यह गाना उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' (Brahmastra: part one shiva) की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद उनकी पहली प्रेजेन्ट है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिससे टिकट काउंटर पर हिंदी सिनेमा का बुरा समय खत्म हो गया. फिल्म, जिसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और मौनी रॉय (Mouni Roy) ने भी इम्पोर्टेन्ट रोल निभाए.

यह भी पढ़ें- 'HIT 2' teaser: 'हिट 2' का टीजर हुआ रिलीज, साउथ एक्टर Adivi Sesh दिखेंगे इस अंदाज में  

इसके अलावा, रणबीर अगली बार 'कबीर सिंह' (Kabeer Singh) के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Manga) की 'एनिमल' (Animal) में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ दिखाई देंगे. उनके पास निर्देशक लव रंजन (Luv Ranjan) की अगली फिल्म भी है, जिसमें वह पहली बार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

Source : News Nation Bureau

Aditya Seal Har Bacha Hai Rocket aditya seal student of the year 2 Rocket Gang Animal alia bhatt likes aditya seal Luv Ranjan aditya seal dance Brahmastra Ranbir Kapoor Bosco Leslie Martis
Advertisment