बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' का नया गाना 'गलती से मिस्टेक' रिलीज हो गया है। लंबे समय से अटकी रणबीर और कैटरीना कैफ की इस फिल्म के गाने ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
इस गाने में रणबीर एक स्कूल बॉय के लुक में नजर आ रहे है। हॉस्टल के दोस्तों के साथ मस्ती में ये गाना गाते रणबीर फनी डांस कर रहे हैं। रणबीर के इस फनी डांस को देखकर आपको हंसी आ जाएगी। इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने कंपोज किया है और गायक अरिजीत सिंह और अमित मिश्रा ने आवाज दी है।
रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप के बाद इस फिल्म की रिलीज अटक गई थी। माना जा रहा था कि दोनों फिल्म का प्रमोशन एक साथ नहीं करेंगे। हालांकि शुक्रवार को मुंबई में रिलीज किए गए इस गाने में डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ ही रणबीर और कैटरीना भी साथ नजर आए।
इससे पहले फिल्म एक अन्य गाना 'उल्लू का पट्ठा' रिलीज हुआ चुका है। जिसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है।