'दासदेव' का पोस्टर हुआ आउट, मॉडर्न पारो और चांदनी लगाएंगी बोल्डनेस का तड़का

निर्देशक सुधीर मिश्रा की आगामी फिल्म 'दासदेव' का पोस्टर आउट हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में बोल्ड सीन्स और अभिनेताओं के दमदार अभिनय की एक झलक देखने को मिली।

निर्देशक सुधीर मिश्रा की आगामी फिल्म 'दासदेव' का पोस्टर आउट हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में बोल्ड सीन्स और अभिनेताओं के दमदार अभिनय की एक झलक देखने को मिली।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'दासदेव' का पोस्टर हुआ आउट, मॉडर्न पारो और चांदनी लगाएंगी बोल्डनेस का तड़का

एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा

निर्देशक सुधीर मिश्रा की आगामी फिल्म 'दासदेव' का पोस्टर आउट हो चुका है इससे पहले रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर में बोल्ड सीन्स और अभिनेताओं के दमदार अभिनय की एक झलक देखने को मिली

Advertisment

इस फिल्म में राहुल भट्ट, ऋचा चड्ढा 'पारो' और अदिति राव हैदरी चंद्रमुखी के रोल में है। वहीं अनुराग कश्यप, सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स भी दमदार रोल में है।

'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी के किरदार में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और ऋचा बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगी।

इस फिल्म की कहानी पहले की 'देवदास' जैसी रोमांटिक नहीं है बल्कि 'दास देव' में पॉलिटिकल बैकड्रॉप, बोल्डनेस और एक्शन की भरमार है।

दास से देव बनने की इस कहानी में हीरो प्यार में तबाह होने के बजाए अलग रास्ता चुनता है।

यह फिल्म पुरानी 'देवदास' से बिलकुल अलग होगी। 'दास देव' पहले 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट 23 मार्च कर दी गई है। 

Sudhir mishra daasdev
Advertisment