/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/08/45-kangana.jpg)
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड मूवी सिमरन का पोस्टर नया पोस्टर आउट हुआ है। बॉलीवुड में 'क्वीन' के नाम से मशहूर कंगना की फिल्म देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं। इस पोस्टर को देखने के बाद आपकी उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
इस पोस्टर में कंगना यानी सिमरन ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है। कंगना इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह मूवी 15 सितंबर को रिलीज हो रही है।
हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म के टीजर को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। इसमें कंगना काफी मस्ती करती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: ..जब संसद भवन में रेखा को देख टिक गई सभी की निगाहें
इस फिल्म में एक और खास बात है। कंगनी सिमरन में स्क्रिप्ट राइटर बनी हैं। यह फिल्म एक एनआरआई नर्स संदीप कौर की जिंदगी से प्रेरित है। उन्हें पिछले साल बैंक में चोरी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने अपने गैंबलिंग (जुआ) कर्ज को चुकाने के लिए चोरी की थी।
कंगना ने इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखी है और हंसल ने इसके लिए उनकी काफी सराहना की है।
Here's the new poster of #Simran... Stars Kangna Ranaut... Hansal Mehta directs... 15 Sept 2017 release. pic.twitter.com/kajI263wJA
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 8, 2017
ये भी पढ़ें: 'बरेली की बर्फी': आयुष्मान और राजकुमार क्यों हैं परेशान!
Source : News Nation Bureau