/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/25/28-sonamranbir.jpg)
सोनम और रणबीर (फाइल फोटो)
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इसमें लंबे समय बाद रणबीर कपूर और सोनम कपूर साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में संजय की रोमांटिक लाइफ की भी झलक दिख रही है।
बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं, जबकि सोनम कपूर टीना मुनिम का रोल प्ले कर रही हैं। खबरों की मानें तो टीना को संजय की पहली गर्लफ्रेंड बताया जाता है। 'रॉकी' फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।
ये भी पढ़ें: ईद पर नहीं, दो हफ्ते बाद रिलीज होगी सलमान की 'रेस 3'?
A still from #Sanju's crazy romantic love life! #SanjuTrailer out in 5 days on May 30th. #RanbirKapoor@VVCFilms@foxstarhindi@sonamakapoorpic.twitter.com/1ZE0Sa1oo7
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 25, 2018
वहीं, सोनम और रणबीर की बात करें तो दोनों ने साल 2007 में 'सावरियां' फिल्म की थी। इनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद आई थी। करीब 11 साल बाद दोनों स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं।
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में रणबीर और सोनम के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल और दीया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फॉक्स स्टार स्टूडियो के सहयोग से विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: वजन घटाने की सर्जरी से कम होता है त्वचा कैंसर का खतरा : शोध
Source : News Nation Bureau