/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/04/22-patel.jpg)
'पटेल की पंजाबी शादी' का नयो पोस्टर (ट्विटर)
ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास और पायल घोष की फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' का नया पोस्टर आउट हो गया है। इस पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
संजय चहल के निर्देशन में बनी 'पटेल की पंजाबी शादी' 15 सितंबर को रिलीज होगी। पोस्टर में परेश रावल और ऋषि कपूर झूला खींचते नजर आ रहे हैं। वहीं वीर और पायल बहुत आराम से झूले पर बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 'अंगूरी भाभी' के बाद अब 'गोपी बहू' ने खोला 'बिग बॉस-11' में आने का राज
New poster of #PatelKiPunjabiShaadi... 15 Sept 2017 release. pic.twitter.com/3NTJ4gq0tB
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2017
फिल्म के कई पोस्टर पहले भी आ चुके हैं। वहीं इसका ट्रेलर 22 अगस्त को ही रिलीज हो चुका है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
#PatelKiPunjabiShaadi trailer out tomorrow <22 Aug 2017>... Sanjay Chhel directs... 15 Sept 2017 release... New poster: pic.twitter.com/rI6BDGnZPT
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2017
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
ये भी पढ़ें: सुजैन ने किया ऋतिक का सपोर्ट, कंगना के आरोपों का दिया ये जवाब
Source : News Nation Bureau