कपिल शर्मा अपनी दूसरी फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आ रहे हैं। उनकी दूसरी फिल्म नवंबर में 24 तारीख को रिलीज होने वाली है।इस फिल्म का नाम है फिरंगी। कपिल की फिल्म का दूसरा पोस्टर सोमवार को जारी किया गया है।
इसी के साथ यह भी जानकारी शेयर की गई है कि कपिल की फिल्म फिरंगी का ट्रेलर 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
पहले जारी किए मोशन पोस्टर में कपिल एक फिरंगी को लात मारते दिखे थे। इस बार जारी किए गए पोस्टर में देखा जा सकता है कि कपिल अंग्रेजों के जमाने की एक ओपन मोटरगाड़ी में जाते हुए दिख रहे हैं।
Firangi is coming tmrw 😎stay tuned for the #firangitrailertomorrow@TheMovieFirangi@ishidutta@jatindershah10@dhingra_rajiv@Monica_Gill1pic.twitter.com/arOb3Xb7bN
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 23, 2017
कपिल की तबीयत खराब होने की वजह से अभी उनके कॉमेडी शो को कुछ समय के लिए बंद किया गया है। ऐसे में उनके प्रशंसकों को उनके फिल्म का इंतजार बेसब्री से है।