/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newskabirsingh-33.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म के इस पोस्टर में शाहिद चश्मा पहने बैड बॉय के लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में उनकी कई और तस्वीरें भी नजर आ रही रही है. एक फोटो में उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी दिख रही हैं.
अपने इस लुक को शाहिद ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते हुए यह भी बताया कि ट्रेलर कब रिलीज होगा. उन्होंने लिखा, "13 मई को ट्रेलर रिलीज होगा."
Trailer on 13 May 2019... New poster of #KabirSingh... Stars Shahid Kapoor and Kiara Advani... Directed by Sandeep Reddy Vanga... 21 June 2019 release. #KabirSinghTrailerpic.twitter.com/VlQhUY67Rb
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2019
शाहिद अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 जून को रिलीज होगी. यह फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है. फिल्म की कहानी एक मेडिकल छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपनी जूनियर से प्यार हो जाता है.
फिल्म की कहानी एक मेडिकल छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपनी जूनियर से प्यार हो जाता है. 'अर्जुन रेड्डी' तेलुगू फिल्म में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने भूमिका निभाई थी.
(इनपुट आईएएनएस से)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us