केंद्रीय फिल्म एवं प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) सीबीएफसी सदस्य के रूप में अपनी भूमिका को लेकर विद्या बालन काफी उत्साहित नजर आ रही है। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में देने के लिए फेमस विद्या ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जताई है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन शुक्रवार को पुनर्गठित की सदस्य के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित हैं।
विद्या ने ट्वीट किया, 'मैं सीबीएफसी से जुड़कर बहुत खुश हूं और मैं अपनी योग्यता के आधार पर एक सदस्य के रूप में अच्छी तरह से जिम्मेदारी निभाने की उम्मीद करती हूं।'
और पढ़ें: प्रसून जोशी ने 17 साल की उम्र में ही लिखना कर दिया था शुरू, जानें और भी खास बातें
उन्होंने कहा, 'मैं इस नए और रोमांचक चरण को लेकर उत्साहित हूं, जहां हमारे सिनेमा को संवेदनाओं, वास्तविकताओं और जिस समाज में हम रह रहे हैं उसकी जटिलताओं को दिखाने की अनुमति होगी।'
बता दें पहलाज निहलानी के बाद अब प्रसून जोशी सेंसर बोर्ड कैंची संभालेंगे।
और पढ़ें: सीबीएफसी अध्यक्ष पद से हटने का खेद नहीं, 'संस्कारी' सेंसर प्रमुख का तमगा मिलने पर गर्व है: निहलानी
Source : News Nation Bureau