/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/17/ranumem-93.jpg)
Ranu Mondal( Photo Credit : Twitter)
इंटरनेट सनसनी रानू मंडल पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी वजह से ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं. पिछले हफ्ते, अपने एक प्रशंसक संग दुर्व्यवहार करने के चलते रानू सूर्खियों में थीं. इस फैन ने रानू के संग एक सेल्फी लेने की चाह में पीछे से उनका पीठ थपथपाया था. अब रानू अपने मेकअप के चलते फिर से खबरों में आई गई हैं और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए यही कहा जा सकता है शायद इस बार भी यूजर्स को रानू का यह अंदाज कुछ रास नहीं आया.
इस वक्त रानू की ऐसी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल है जिसमें वह लहंगा पहने और फुल मेकअप के साथ दिख रही हैं. रानू को इस नए अवतार में देखकर उन्हें लोग 'द नन', 'जोकर' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसे कई नामों से पुकार रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: टाइगर श्रॉफ ने किया हूबहू माइकल जैक्सन जैसा डांस तो लोग हुए दीवाने
Girls when they forget to wash Multani mitti😇#RanuMandalpic.twitter.com/S32ZxO47BF
— SYKO Engr. (@itsanse07) November 16, 2019
एक यूजर ने कमेंट किया, "जब होली पर कोई मेरे चेहरे पर कभी न मिटाए जाने वाले सुनहरे रंग लगा देता है."
After seeing #RanuMandal's latest Picture on my TL.😵😱😭 pic.twitter.com/LvNs3UKgJx
— Prity Singh (@pritsi2101) November 17, 2019
किसी ने लिखा, "उन्हें किसी फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करना चाहिए."
If "Dil pe pathar rakh ke, munh pe makeup kr liya." had a face #RanuMandalpic.twitter.com/GO1jP0EpPO
— Aishthetic ?? (@Badassssgirlll) November 17, 2019
एक यूजर ने तो रानू को 'लेडी जोकर' तक कह दिया.
#ranumondal#RanuMandal#himeshreshammiya
I m screaming right now like - aaaaaAaaaaaaaAaaaaaa #RanuMandalpic.twitter.com/2SX9iiyWEU— OM Rajpurohit (@omrajguru) November 16, 2019
If "sone jaisa rang hai tera" had a face.🤟🤦♀️🤷♀️#ranumandal#RanuMondalpic.twitter.com/R5HKQCBwuv
— Risha (@devrisha) November 16, 2019
#RanuMandal
Who did this?😂😂 pic.twitter.com/aOic88zN6Z— BekaarAadmi🚶 (@RealFun14) November 17, 2019
पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के मशहूर गीत 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर रानू मंडल रातोंरात इंटरनेट पर छा गई थीं. इसके बाद बॉलीवुड के गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म 'हैप्पी हार्डी ओर हीर' के लिए उन्होंने कई गाने भी रिकॉर्ड किए.
Source : IANS