Advertisment

Kareena Kapoor trolled: फैन की बात नहीं सुनी तो करीना पर भड़के यूजर्स, बोले-इतना एटीट्यूड क्यों

सोशल मीडिया पर करीना का एयरपोर्ट से एक वीडिया खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Kareena kapoor

Kareena kapoor( Photo Credit : social media)

Advertisment

बॉलीवुड स्टार्स की ट्रोलिंग आजकल आम बात हो गई है, वो अक्सर किसी न किसी बात को लेकर ट्रोल होते रहते हैं. हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ट्रोलिंग (Kareena kapoor) का शिकार हो गई. बता दें, एक फैन के साथ सेल्फी न खींचवाने के कारण करीना को ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर करीना (Kareena kapoor) का एयरपोर्ट से एक वीडिया खूब वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. मोनाको में एफ1 ग्रां प्री में पार्ट लेने के बाद वह वापस लौट गईं हैं. उन्होंने मैचिंग शूज के साथ हुडी और पैंट सहित एक ऑल व्हाइट ट्रैक लुक कैरी किया था. वह ब्लैक शेड्स पहने नजर आईं और उन्होंने एक हैंडबैग भी कैरी किया.

करीना (Kareena kapoor) जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलीं, एक फीमेल फैन उनके पीछे आई और उसने करीना से सेल्फी लेने के लिए कहा. फीमेल फैन ने अपना फोन निकाला और कुछ दूर तक करीना के पीछे भागती रहीं जब तक कि एक आदमी ने उन्हें रोक नहीं दिया.  इस दौरान करीना ने अपने फैन की बात पर ध्यान नहीं दिया. फैन ये सब देखकर कापी निराश हो गईं. इसके बाद नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. नेटिजन्स वीडियो में नजर आए सीन से खुश नहीं हैं.

'फैंस के बिना करीना कुछ भी नहीं'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

लोगों ने करीना को उनके रवैये के लिए बाएं, दाएं और बीच में ही जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने वीडियो देख कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. "अरे, यह बहुत बुरा है, वह सच में बहुत रूड हैं. वह सिर्फ उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहती है, लेकिन मुझे कभी समझ नहीं आता कि इन बॉलीवुड सितारों के पास इतना एटीट्यूड क्यों है, इसलिए मैं उन्हें कभी पसंद नहीं करती, वे सिर्फ फिल्मों में दिलदार होने की एक्टिंग करती हैं. एक Instagram यूजर ने इसको लेकर कमेंट किया, "फैंस के बिना आप करीना नहीं हैं. "

करीना के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो 'द क्रू' में तब्बू, कृति सनोन और दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. इसके अलावा वह निर्देशक सुजॉय घोष की थ्रिलर में भी नजर आएंगी, जो 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और निर्देशक हंसल मेहता की अगली अनटाइटल्ड फिल्म पर आधारित है.

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor kareena kapoor trolled kareena kapoor spotted kareena kapoor news kareena kapoor instagram kareena kapoor age Latest Hindi news Bollywood News Kareena kapoor video
Advertisment
Advertisment
Advertisment