नेट फ्लिक्स बना किंग खान का नया घर, जानें कैसे?

अब नेट फ्लिक्स के पहले से मौजूद 86 करोड़ 60 लाख रजिस्टर्ड सदस्य शाहरुख की फिल्मों को बिना ब्रेक के देख सकेंगे।

अब नेट फ्लिक्स के पहले से मौजूद 86 करोड़ 60 लाख रजिस्टर्ड सदस्य शाहरुख की फिल्मों को बिना ब्रेक के देख सकेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
नेट फ्लिक्स बना किंग खान का नया घर, जानें कैसे?

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

नेट फ्लिक्स ने शाहरुख खान की कंपनी 'रेड चिलीज इंटरटेंमेंट' के साथ करार किया है। इसके तहत नेट फ्लिक्स ने रेड चिलीस की सभी फिल्मों को अपने प्लेटफार्म पर जगह दी है। इस तरह दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट टीवी नेटर्वक नेट फ्लिक्स अब भारत के सबसे बड़े स्टार शाहरुख खान का नया घर बन गया है। उन्होंने इसको लेकर ट्विट भी किया।

Advertisment

नेट फ्लिक्स के पहले से मौजूद 86 करोड़ 60 लाख रजिस्टर्ड सदस्य शाहरुख की फिल्मों को बिना ब्रेक के देख सकेंगे। इस करार को अपनी कंपनी की ओर से शाहरुख खान ही लीड कर रहे थे।

नेट फ्लिक्स और रेड चिलीस के बीच हुए समझौते के मुताबिक, आने वाले तीन साल तक उनके बैनर की आने वाली हर फिल्म और अब तक रेड चिलीस की ओर से बनाई गई सारी फिल्में नेट फ्लिक्स पर मौजूद होगी।

नेट फ्लिक्स के कंटेट ऑफिसर टेड सेरेंडस कहते हैं, 'शाहरुख खान भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। उनके अभिनय और फिल्मों से भारतीय फिल्म उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। उनको किंग खान के नाम से संबोधित किया जाता है, जो उनके रुतबे, सम्मान और प्रशंसकों के बारे में सारी कहानी खुद-ब-खुद बता देती है।'

Shah Rukh Khan netflix
Advertisment