'बाहुबली' फेम राणा डग्गुबाती ने फिल्म में 'भल्लालदेव' का किरदार निभाया, जो हमारे जेहन में बस गया। अगर आप भी 'बाहुबली' देखने के बाद राणा के फैन हो गए तो अब उनके एक और लुक के लिए तैयार हो जाइए।
राणा डग्गुबाती की अगली फिल्म 'नेने राजू, नेने मंत्री' का टीजर आउट हो गया है।
जबरदस्त है राणा का लुक
टीजर में आप देखेंगे कि राणा के चेहरे पर काला कपड़ा बांधा गया है और वह जेल से बाहर आ रहे हैं। उन्हें फांसी दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद उनका टशन और लुक देख आप एक बार फिर उनके दीवाने हो जाएंगे।
फिल्म का टीजर आने से पहले राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो भी शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये जोगिंदर है। टीजर 6 जून को आएगा।' उन्होंने काजल के साथ भी अपनी फोटो शेयर की है।
A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on Jun 5, 2017 at 7:43am PDT
काजल अग्रवाल होंगी एक्ट्रेस
'नेने राजू, नेने मंत्री' में उनके साथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल पहली बार स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। यह फिल्म तेजा ने डायरेक्टर की है। राणा का कहना है कि यह मूवी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देगी।
फिल्म में राणा और काजल के अलावा कैथरीन टेरेसा, नवदीप और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे। इसे तमिल, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें तो इस साल के अंत तक फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।
यहां देखें फिल्म का टीजर:
'बाहुबली 2' ने कमाए करोड़ों
बता दें कि राणा डग्गुबाती बाहुबली फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म ने दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ते हुए 1700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 500 करोड़ रुपये कमाए। 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई 'बाहुबली 2' अभी तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।