New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/17/42-neel.png)
neil nitin mukesh and rukmini sahay(instagram image)
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने सगाई कर सबको अचानक चौंका दिया था। दशहरे के दिन हुई सगाई के बाद नील अपनी मंगेतर रुकमणी सहाय से शादी रचाने के लिए तैयार हैं। नील नितिन मुकेश उदयपुर में अपनी मंगेतर के साथ नौ फरवरी को सात फेरे लेंगे।
Advertisment
यह भी पढ़ें- एक्टर नील नितिन मुकेश ने की सगाई, अगले साल करेंगे अरेंज मैरिज
नील की शादी के सारे रीति-रिवाज उदयपुर में पूरे किए जायेंगे। शादी के समारोह रैडिसन ब्लू होटल में सात फरवरी से शुरू होकर नौ फरवरी तक चलेंगे। नील के परिवार की ओर से चुनिंदा लोग शामिल होंगे, जिनमें परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी रिश्तेदार व मित्र होंगे। आठ फरवरी को मेहंदी और संगीत समारोह किया जायेगा।
Source : News Nation Bureau/IANS