प्रभास की फिल्म 'साहो' में नेगेटिव रोल निभाएंगे नील नितिन मुकेश, शुरू हो गई है शूटिंग

यह फिल्म तमिल, हिंदी और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी देगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
प्रभास की फिल्म 'साहो' में नेगेटिव रोल निभाएंगे नील नितिन मुकेश, शुरू हो गई है शूटिंग

नील नितिन मुकेश (फाइल फोटो)

अपनी पिछली साउथ इंडियन मूवी 'कत्थी' में नेगेटिव रोल निभाने वाले अभिनेता नील नितिन मुकेश एक बार फिर मारधाड़ से भरपूर फिल्म में नजर आएंगे। वह प्रभास की तेलुगू फिल्म 'साहो' में फिर से नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे।

Advertisment

नील ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, '..और यह शुरू हो गया, 'साहो' की शूटिंग का पहला दिन।' सुजीत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में माना जा रहा है कि नील दमदार किरदार निभाएंगे।

सुजीत ने पिछले महीने आईएएनएस को बताया था कि फिल्म के बजट का बड़ा हिस्सा एक्शन दृश्यों को फिल्माने पर खर्च किया जाएगा। 'डाइ हार्ड' और 'ट्रांसफामर्स' जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके अंतर्राष्ट्रीय स्टंटमैन केनी बेट्स भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली' के बाद 'साहो' में रोमांस करते हुए नजर आएंगे प्रभास और अनुष्का शेट्टी

विदेशों में होगी फिल्म की शूटिंग

सुजीत ने बताया कि केनी की निगरानी में एक्शन दृश्य फिल्माए जाएंगे। अबु धाबी और यूरोप के कुछ जगहों को शूटिंग करने के लिए पहले ही चुन लिया गया है। फिल्म की शूटिंग मई के अंत तक शुरू हो जाएगी।

तीन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म तमिल, हिंदी और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय की जोड़ी देगी। वहीं 'बाहुबली' के बाद यह प्रभास की पहली फिल्म होगी। उन्होंने पांच साल तक बाहबुली की सीरीज की शूटिंग की थी। इस मूवी ने दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़े और कई रिकॉर्ड्स भी बनाएं।

ये भी पढ़ें: 'जग्गा जासूस' की रिलीज से पहले कैटरीना को ये बोल गए रणबीर

इसके पहले नील ने प्रेम रतन धन पायो, जॉनी गद्दार, सात खून माफ और वजीर जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल निभा चुके हैं।

(चैंपियंस ट्रॉफी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Saaho Prabhas neil nitin mukesh
      
Advertisment