अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपनी आगामी फिल्म 'फिरकी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया। नील ने मंगलवार को फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें वह जैकी श्राफ, के. के. मेनन, करण सिंह ग्रोवर और संदीपा धर के साथ दिखाई देंगे।
फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी। नील ने ट्वीट किया, 'फिरकी, जल्द शुरू होगी।' फिल्म का निर्देशन अंकुश भट्ट व शिबानी दांडेकर करेंगी। नील रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'गोलमाल अगेन' में भी दिखाई देंगे।
इसमें अभिनेता अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, परिणीति चोपड़ा, तब्बू व कुणाल खेमू काम कर रहे हैं। यह फिल्म गोलमाल श्रृंखला की चौथी फिल्म है।
और पढ़ें: 'बादशाहो' के गाने 'पिया मोरे' में देखें सनी लियोनी इमरान हाशमी का ये हॉट अंदाज
Source : IANS