बॉलीवुड के कपल आए दिन अपने फैंस को खुशखबरी सुना कर लगातार खुश करते जा रहे हैं. शाहिद कपूर के बाद अब खुशखबरी आई है बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश के घर से. गुरुवार को नितिन के घर बधाई का ताता तब लग गया, जब उनकी पत्नी रुक्मिणी ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया. उन्होंने कल 3.30 बजे मुंबई के ब्रेक कैंडी अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया.
नील ने आज शनिवार को ट्वीट करते हुए अपनी बेटी का नाम सबके साथ साझा किया. उन्होंने बच्ची का नाम नूरवी रखा है.
नील ने ट्वीट कर कहा, 'रुक्मणि (नील की पत्नी) और मैं हमारी बेटी नूरवी के जन्म लेने का ऐलान कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पूरा मुकेश परिवार उत्साहित है.'
और पढ़ें- मिलिए अनूप जलोटा की स्टनिंग गर्लफ्रेंड से, सिंगिंग के साथ इन चीज़ों में भी सबसे आगे
नील ने अपनी पत्नी और बेटी के स्वास्थाय की जानकारी देते हुए बताया कि ,'भगवान की दया से बेटी और मां दोनों ठीक हैं.'
नील ने अप्रैल में इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि वे जल्द पिता बनने वाले हैं.
रुक्मणि और नील फरवरी 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी.
बता दें कि नील जल्द ही अपने छोटे भाई नमन की अनटाइटल्ड थ्रिलर फिल्म से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. साथ ही वह बाहुबली फेम प्रभास की अगली फिल्म 'साहो' में भी नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau